कल हम बाहर आएंगे।
कोरोना से जंग जीत कर,
काम पर वापस जाएंगे।।
हरा सका है कभी न कोई,
हिम्मत को इंसान की।
चाहे जैसा दुश्मन आया,
हार हुई शैतान की।।
होगा सब कुछ पहले जैसा,
होगी वैसी हंसी-खुशी।
मिलकर हम सब साथ चलेंगे,
काम करेंगे खुशी-खुशी।।
'तेज'
No comments:
Post a Comment